बाराबंकी: गांववालों में वैक्सीन का खौफ, लगने के डर से नदी में कूदे

By: Pinki Sun, 23 May 2021 1:17:35

बाराबंकी: गांववालों में वैक्सीन का खौफ, लगने के डर से नदी में कूदे

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन का खौफ देखने को मिला। जिले के सिसौड़ा गांव में वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख और वैक्सीन लगवाने के डर से सरयू नदी में कूद गए। यह नजारा देख स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथपांव फूल गए और वे ग्रामीणों से बाहर आने का अनुरोध करने लगे, लेकिन ग्रामीण नहींं माने तब उपजिलाधिकारी के समझाने के बाद ग्रामीण नदी से बाहर आये और वैक्सीन लगवाई। 1500 की आबादी वाले इस गांव में मात्र 14 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई।

सिर्फ 14 लोगों को लगी वैक्सीन

बाराबंकी जनपद की तहसील रामनगर के तराई के एक गांव सिसौड़ा में ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। गांव में टीकाकरण की सूचना मात्र से ही गांव के लोगों में हडकंप मच गया और वह सभी गांव के बाहर आकर सरयू नदी के किनारे बैठ गए। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची तो ग्रामीण इतने भयभीत हो गए कि इधर-उधर भागने लगे। जब उन लोगों को कोई रास्ता नहीं मिला तो वे सभी लोग सरयू नदी में कूद गए। ग्रामीणों को नदी में छलांग मारता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथ पैर फूल गए और ग्रामीणों से बाहर आने का अनुरोध करने लगे। मगर ग्रामीण बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। इसके बाद उपजिलाधिकारी ( रामनगर ) राजीव शुक्ल और नोडल अधिकारी राहुल त्रिपाठी के समझाने के बाद ग्रामीण नदी से बाहर आये। जिसके बाद उन्होंने गांव वालों को वैक्सीन लगवाने के लिए राजी किया, तब जाकर एक के बाद एक कुल 14 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com